दायित्वहीनता
अभिनव अभिषद का अपना कुछ भी नहीं है समस्त प्रावधान,पसंद, नापसंद, इच्छा, विचार , योजना तथा उनका समर्थन या विरोध तथा सम्बंधित टिप्पणी प्रारंभिक या अनुवर्ती सदस्यों द्वारा प्रस्तावित तथा पूर्ववर्ती एवं प्रतिनिधित सदस्यों के मतानुसार बहुमत से प्रावधानित व समस्त सदस्यों के विभिन्न तरीकोँ से वर्गीकृत मतानुसार क्रियान्वित है विभिन्न प्रावधानों पर आम राय व विभिन्न तरीको से वर्गीकृत आम राय इसमें सामूहिक तथा विभिन्न तरीकों से वर्गीकृत यहाँ तक की एकांकी सदस्य तक की अभिव्यक्ति इसमें स्वतः स्पष्ट किया जाना प्राविधानित है। जो सदस्यों की अपेछानुसार जब भी चाहें परिवर्तनीय भी है। |