समझौता
अभिनव अभिषद में सदस्यों की अभिव्यक्तियाँ (पसंद, नापसंद, इच्छा, विचार, योजना, जरुरत तथा उनका समर्थन या विरोध अथवा सम्बंधित टिप्पणी) उनके स्वयं के द्वारा या उसकी उपस्थिति तथा सहमती से संगठन के वैतनिक कर्मचारी द्वारा भरी या परिवर्तित की जा सकती है। उक्त अभिव्यक्तियाँ सदस्य की अनुपस्थिति में उसके बौद्धिक प्रतिनिधि की उपस्थिति में वैतनिक कर्मचारी द्वारा सदस्य की सहमती से भी दर्ज की जा सकती है।
अभिनव अभिषद में सदस्यों द्वारा देय प्रथम रु10 इस व्यवस्था के संकलनकर्ता द्वारा इसके निर्माण, रखरखाव तथा विकास पर व्यय किया जायेगा तथा अनुवर्ती रु10 मासिक सदस्यों के विभिन्न प्रकार या स्तर के प्रतिनिधियों या प्रस्तावकों द्वारा सदस्यों की अभिव्यक्तियों में सामंजस्य स्थापित करने के लिए वैतनिक कर्मचारियों को वेतन हेतु दिया जायेगा।
अभिनव अभिषद में विभिन्न स्तर पर सदस्यों के प्रस्तावकों या प्रतिनिधियों को उनके नीचे सम्मिलित सदस्यों की अभिव्यक्तियाँ सार्वजानिक रूप से स्वतः स्पष्ट रहती है। जिनके यथोचित निराकरण हेतु सभी को अपने नीचे केवल नौ सदस्यों को ही जवाब देना है। सभी सदस्य अपनी पसंद, नापसंद, इच्छा, विचार ,योजना, जरुरत तथा उनका समर्थन या विरोध अथवा सम्बंधित टिप्पणी में जब भी चाहें परिवर्तित कर सकते है। जिसका प्रभाव इसके किये जाने के साथ ही स्वतः प्रदर्शित है। |