अभिनव अभिषद
अभिनव अभिषद का अर्थ है सदैव नया रहने वाला स्वतंत्र व्यक्तियों(मेम्बर) या व्यवस्थाओं(यूजर) के समूह का संगठन(सिंडिकेट), इसमें सभी परिवार तथा उसके सदस्य अपनी पसंद, नापसंद, इच्छा, विचार, योजना अथवा ज़रूरत के अनुसार स्वतः निर्धारित प्रकार तथा अपनी क्षमता, जरुरत या चाहत के अनुसार किये गए प्रयासों से निर्धारित स्तर से अन्य सदस्यों/व्यवस्थायों को अपने हितों के अनुसार कार्य करने के लिए बाध्य करके सभी को लाभ पहुंचाते हुए अपने सभी प्रकार के हितों को पूरा कर सकता है। इस व्यवस्था का उपयोग करके कोई भी व्यक्ति या व्यवस्था द्वारा किसी भी प्रकार का असंभव से असंभव कार्य किया जा सकता है।