अभिनव
अभिनव का अर्थ सदैव नया है। इसमें इससे तात्पर्य सदैव नयी रहने वाली व्यवस्था से है। इस व्यवस्था की योजना इस प्रकार बनाई गयी है जिससे यह आम सदस्यों की पसंद, नापसंद, इच्छा, विचार, योजना अथवा ज़रूरत के अनुसार सभी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, समय या परिस्थितियों में भिन्न-भिन्न रूप में रहते हुए भी प्रभावशाली तरीके से कार्य कर सके तथा इसके सदस्य तथा उपयोक्ता इसे अपनी लगातार बदलती हुई पसंद, नापसंद, इच्छा, विचार, योजना अथवा ज़रूरत के अनुसार जब भी चाहें बदल सकें।