अपना धर्म निश्चित करें
अभिनव अभिषद सभी धर्म(सभी लोंगो के सर्वकालिक लाभ के लिए अनुपालन किये जाने योग्य सामाजिक नियम) तथा अधर्म(कुछ लोगों के तात्कालिक लाभ के लिए अनुपालन किये जाने वाले सामाजिक नियम) के अनुयाइयों के मध्य अनादी काल से चल रहे युद्ध का अंतिम रणक्षेत्र है जिसमे सभी व्यक्ति अपनी जरुरत, रूचि, पसंद, जानकारी, क्षमता व प्रयासों के आधार पर इसमें किसी भी पक्ष में अथवा अलग-अलग बिन्दुओं पर अलग-अलग पक्ष में शामिल होकर, किसी को भी हानि पहुचाये बगैर, अपने समस्त कार्यों एवं लक्ष्यों की पूर्ति निश्चित रूप से करते हुए अंतिम या वास्तविक धर्म की स्थापना में अपना अमूल्य सहयोग दे सकते है ...
|