वास्तविक योग
अभिनव अभिषद योग की एक नवीनतम पद्धति है, जिसमें जो भी व्यक्ति चाहे अन्य व्यक्तियों को आपस में एक पूर्व निर्धारित तरीके से जोड़कर, अधिकतम रू.१० मासिक प्रति परिवार की लागत तथा सबकी पसंद, नापसंद, इच्छा, विचार, योजना, ज़रूरत के अनुसार इस विधि के व्यवस्थित उपयोग से, अपनी योग्यता, साधन, ज्ञान, बल तथा जानकारी में व्रद्धि करते हुए तथा उसके उपयोग से सभी सदस्य परिवारों की समस्त समस्याओं का निराकरण तथा उनके प्रयत्नो के बदले बेहतर परिणाम प्राप्त करते हुए इसमे विभिन्न स्तरों पर योग से प्राप्त होने वाली उपलब्धियों को बिना यौगिक क्रियाओं के प्राप्त करते हुए समस्त ज्ञान, विज्ञान, साधनों तथा एश्वर्यों की प्राप्ति के साथ योग की अंतिम उपलब्धि अवश्य प्राप्त कर सकेंगे. |