सब जो चाहें करें
अभिनव अभिषद में सभी व्यक्ति, परिवार, संगठन, संस्थान, प्राधिकारी अथवा इसमे सम्मिलित सभी प्रकार या स्तर के सदस्य या उपयोक्ता पूर्ण रूप से स्वतंत्र रहते हुए इस व्यवस्था में अपने हितों तथा उनको पूरा करने की चाहत के अनुसार स्वतः निर्धारित प्रकार तथा अपने प्रयासों से प्राप्त स्तर के माध्यम से अनौपचारिक रूप से जुड़ने तथा आपसी हितों के अनुरूप सहयोग करने के लिए बाध्य है. इसके माध्यम से सभी प्रकार तथा स्तर के सदस्य या उपयोक्ता सभी कुछ जो वोह चाहें करने में हर परिस्थितियों में ज़रूर समर्थ हो सकेंगें.