जोड़ो और राज करो
वर्तमान में सामान्यतया कमजोर, अधर्मी तथा अज्ञानी लोगों द्वारा प्रयुक्त तरीका फूट डालो और राज करो के पूर्णतया विपरीत अभिनव अभिषद में मजबूत, बुद्धिमान तथा धार्मिक लोगों द्वारा प्रयुक्त सस्ता, सुंदर, टिकाऊ तथा सर्वहितकारी तरीका जोड़ो और राज करो ही प्रयोग में लाया जा सकता है. इसमे सभी तरह के लोगों यहाँ तक की स्पष्ट विरोधियों को भी आपस में जोड़ने के लिए उनके समान अथवा मुख्य हित उपयोग में लाए जा सकते हैं. |