नियमों के लिए कार्य
इसका अभिप्राय नियमों की स्थापना करने के लिए कार्य करने से है. अभिनव अभिषद के माध्यम से आदि, प्रक्रतिक, मानवीय, राजकीय, धार्मिक, आर्थिक या सामाजिक नियमों का संकलन, उनकी ज़रूरत के अनुसार उपलब्धता, उनसे लाभ उठाने के तरीके, उनका व्यवहारिक उपयोग, सभी पर समुचित बहस, परिणामों का संकलन, प्रस्तुतिकरण तथा ज़रूरत के अनुसार स्वतः सुधार आदि की पारदर्शी प्रक्रिया प्रविधानित की गयी है.
|